उमरान मलिक मुझे फिडेल एडवर्ड्स की याद दिलाते हैं, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का बयान

उमरान मलिक आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
उमरान मलिक आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बैटिंग कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उमरान की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स से की है। लारा के मुताबिक उमरान मलिक उन्हें फिडेल एडवर्ड्स की याद दिलाते हैं।

Ad

उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो आईपीएल की नई सनसनी बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त गेंदबाजी की है। उमरान ने अभी तक 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट चटकाए जिनमें 4 विकेट उनके बोल्ड के जरिए आए। उमरान मलिक की सबसे बड़ी खासियत उनकी स्पीड और उनका जबरदस्त यॉर्कर है।

ये काफी अच्छी बात है कि भारत के पास इस तरह का गेंदबाज है - ब्रायन लारा

ब्रायन लारा के मुताबिक उमरान मलिक जल्द ही टीम इंडिया का भी हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा,

उमरान मलिक मुझे फिडेल एवर्ड्स की काफी याद दिलाते हैं। जब उन्होंने भी शुरूआत की थी तो उनके पास काफी पेस था। उमरान मलिक मुझे लगता है कि जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलेंगे। आईपीएल में काफी सारे बल्लेबाज ऐसे होते हैं जिन्हें पेस खेलने की आदत होती है, इसलिए उमरान को अपनी गेंदबाजी में विविधता लानी होगी। नेट्स में वो काफी तेजी से सीख रहे हैं। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि भारत के पास इस तरह का तेज गेंदबाज है।

आपको बता दें कि उमरान मलिक से प्रभावित होकर कई दिग्गजों का मानना है कि उन्हें इंडियन टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिलना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में शामिल किए जाने का सुझाव दिया जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications