उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करना चाहिए, पूर्व तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान

उमरान मलिक जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
उमरान मलिक जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक भले ही अभी आईपीएल (IPL) में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन उन्हें इतनी जल्दी टीम इंडिया में शामिल नहीं करना चाहिए। वो इसके पक्ष में नहीं हैं।

उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो आईपीएल की नई सनसनी बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त गेंदबाजी की है। उमरान ने अभी तक 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट चटकाए जिनमें 4 विकेट उनके बोल्ड के जरिए आए।

उमरान मलिक की सबसे बड़ी खासियत उनकी स्पीड और उनका जबरदस्त यॉर्कर है। इन्हीं सब क्वालिटी की वजह से कई दिग्गज उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में भी शामिल करने का सुझाव दे रहे हैं।

उमरान मलिक को अभी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना जल्दबाजी होगी - आरपी सिंह

हालांकि आरपी सिंह इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

उमरान मलिक निश्चित तौर पर एक बेहतरीन टैलेंट हैं। उन्हें टीम के साथ रखा जाना चाहिए क्योंकि तब आप उन्हें ग्रूम कर सकते हैं और अपने बेंच स्ट्रेंथ को भी मजबूत कर सकते हैं। आपको पता नहीं कि कब किसकी जरूरत पड़ जाए। लेकिन उन्हें तुरंत प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पक्ष में नहीं हूं। क्योंकि उन्होंने अभी तक ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला है और आईपीएल में भी अभी उन्होंने परफॉर्म करना शुरू ही किया है। उनका इकॉनमी रेट अच्छा नहीं था लेकिन पिछले 2-3 मैचों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है। वो अभी सुधार कर रहे हैं। अगर उन्हें टीम के साथ रखा जाए और नेट्स में वो वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों को गेंदबाजी करें तो फिर काफी कुछ सीख सकते हैं। अभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खिलाना काफी जल्दबाजी होगी।

Quick Links