चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने ड्रीम डेब्यू को लेकर वैभव अरोड़ा ने दिया बड़ा बयान

वैभव अरोड़ा ने अपने आईपीएल डेब्यू को लेकर बात की (Photo Credit - IPLT20)
वैभव अरोड़ा ने अपने आईपीएल डेब्यू को लेकर बात की (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने ड्रीम डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वैभव अरोड़ा के मुताबिक वो अपने माता-पिता से काफी मोटिवेशन लेते हैं और हमेशा उनकी तस्वीर देखते हैं।

वैभव अरोड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना ड्रीम डेब्यू किया था। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर दो विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 14 डॉट गेंदें भी डाली थीं। उन्होंने पावरप्ले में दो अहम विकेट चटकाकर सीएसके को सिर्फ 126 के स्कोर पर रोक दिया था।

जॉन्टी रोड्स ने मेरे साथ बैठकर प्लानिंग की थी - वैभव अरोड़ा

अपने डेब्यू को याद करते हुए वैभव अरोड़ा ने बताया कि किस तरह मैच से पहले जॉन्टी रोड्स के साथ मिलकर वो फील्ड सेटिंग की रणनीति बना रहे थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे दिमाग में केवल एक ही बात चल रही थी कि मैं ये मुकाबला खेलने वाला हूं। मुझे पता था कि रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ के खिलाफ नई गेंद से गेंदबाजी करनी है। मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी की प्लानिंग कर रहा था। जॉन्टी रोड्स मेरे साथ बैठे थे और हम लोग फील्ड सेटिंग और प्लान के बारे में चर्चा कर रहे थे। बस का सफर प्लानिंग करने में ही निकल गया। मैं हमेशा अपने पास अपने माता-पिता की तस्वीर रखता हूं क्योंकि वो मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी फोटो देखकर मुझे काफी खुशी महसूस होती है।

वैभव अरोड़ा ने बताया कि उनके डेब्यू से पहले कोच अनिल कुंबले और कप्तान मयंक अग्रवाल ने उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा,

मैच से एक दिन पहले हमारी मीटिंग थी जिसमें अनिल सर और मयंक भाई ने कहा कि सीएसके के खिलाफ मैं अपना डेब्यू करूंगा। उन्होंने मुझे बुलाकर कहा कि तुम कल खेल रहे हो। बस इसे एक नॉर्मल गेम की तरह लेना। आप जो हिमाचल के लिए करते हैं वही चीज यहां पर भी करना।

Quick Links