विराट भाई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विकेट मैं आईपीएल में लेना चाहूंगा, युवा गेंदबाज का बयान 

Nitesh
चेतन सकारिया इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं
चेतन सकारिया इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं

आईपीएल 2022 (IPL) को लेकर युवा तेज गेंदबाज चेतना सकारिया (Chetan Sakariya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल के इस सीजन में वो विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेना चाहेंगे। सकारिया के मुताबिक विराट भाई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विकेट मैं आईपीएल में लेना चाहूंगा।

चेतन सकारिया आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पिछले सीजन अपना आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था लेकिन इस सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। चेतन सकारिया के लिए ऑक्शन के दौरान कई टीमों ने बोली लगाई थी। उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी दोबारा उन्हें हासिल करने की कोशिश की थी। हालांकि आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया था। उन्होंने अभी तक 38 टी20 मैचों में 51 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं चेतन सकारिया

चेतन सकारिया ने बताया कि एबी डीविलियर्स को जब उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी की थी तो वहां पर भी उनके सामने बॉलिंग करना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा "मैंने एबी डीविलियर्स को नेट्स में भी बॉलिंग की थी और मैच में भी गेंदबाजी की थी। उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है, क्योंकि डेथ ओवर्स में वो सभी तरह के शॉट्स खेलते हैं। अब वो रिटायर हो गए हैं तो उन्हें आउट करने का मौका मुझे नहीं मिलेगा। इसलिए विराट भाई एक ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जिनका विकेट मैं आईपीएल 2022 में लेना चाहूंगा।"

आपको बता दें कि चेतन सकारिया का परफॉर्मेंस घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है। सकारिया सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू 2018-19 के रणजी सीजन में किया था और अपनी पहली ही पारी में 5 विकेट चटका दिए थे।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment