पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल 2022 (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के परफॉर्मेंस और एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सीएसके को एम एस धोनी के कप्तानी की जरूरत है। सहवाग के मुताबिक धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स की हालत क्या हुई थी ये हमने पहले हाफ में देखा था।
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक एम एस धोनी जैसे ही कप्तानी से हटे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। जबकि उनकी कप्तानी में टीम किसी ना किसी तरह टॉप-4 में जरूर पहुंचती थी।
एम एस धोनी को अगले साल भी खेलना चाहिए - सहवाग
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एम एस धोनी को अगले साल भी खेलना चाहिए क्योंकि टीम को उनकी काफी जरूरत है। उन्होंने कहा,
एम एस धोनी ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें अगला सीजन भी जरूर खेलना चाहिए। हमने देखा है कि जब वो कप्तान नहीं रहते हैं तो टीम की हालत क्या होती है। रविंद्र जडेजा पहले हाफ में टीम के कप्तान थे और इसी वजह से सीएसके इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में इतनी नीचे है। धोनी की कप्तानी में टीम किसी ना किसी तरह टॉप 4 में जरूर पहुंचती थी। कल्पना कीजिए अगर धोनी टीम में ना हों तो सीएसके किस तरह से मैनेज करेगी। मेरे हिसाब से धोनी अगले साल भी खेलेंगे और वो टीम का साथ तभी छोड़ेंगे जब उन्हें कप्तानी का बेहतरीन विकल्प मिल जाएगा।
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने खुद ही कह दिया है कि वो अगला आईपीएल भी खेलेंगे। धोनी के मुताबिक वो चेन्नई के फैंस के सामने विदाई लेना चाहते हैं और इसी वजह से अगले सीजन भी खेलेंगे।