इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (MI) ने आगामी सीजन की तैयारियां शुरु कर दी हैं। 26 मार्च से शुरु हो रहे सीजन के लिए मुंबई के खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें खिलाड़ियों द्वारा रोजाना फॉलो की जाने वाली रूटीन को दिखाया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 15.25 करोड़ रुपये में वापस लाए गए ईशान किशन बस की आखिरी सीट पर बैठे हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाया और इस दौरान देखा गया कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर्स लगातार जूनियर खिलाड़ियों को टिप्स दे रहे हैं।
मुंबई के खिलाड़ी फोटोशूट पर भी मस्ती करते दिखाई दिए और इस दौरान किरोन पोलार्ड तथा बेसिल थंपी हल्के मूड में नजर आए। ऑनलाइन गेमिंग सेशन में भी कुछ युवा खिलाड़ी अपना जोर लगाते दिखाई दिए।
मुंबई के लिए सीजन का पहला मैच मिस कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव
सीजन के पहले मैच में मुंबई की टीम अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बिना ही उतर सकती है। सूर्यकुमार उन चार खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में सूर्यकुमार को अंगूठे में चोट लगी थी और वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद से उन्होंने लगातार बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में समय बिताया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज को अभी NCA से रिलीज नहीं किया गया है और बिना फिटनेस साबित किए हुए वह IPL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यदि सूर्यकुमार को रिलीज भी कर दिया जाएगा तो भी उन्हें अनिवार्य क्वारंटाइन में समय बिताना होगा और इस कारण उनका सीजन का पहला मैच मिस करना तय है। मुंबई को सीजन का अपना पहला मैच 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।