गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करने वाले यश दयाल के बारे में पूरी जानकारी

यश दयाल को करोड़ों रूपये में गुजरात ने खरीदा था
यश दयाल को करोड़ों रूपये में गुजरात ने खरीदा था

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) नवी मुंबई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में उतरी तो टीम में एक नए नाम को शामिल किया गया। गुजरात के लिए युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने डेब्यू किया। सभी के लिए इस खिलाड़ी के बारे में उत्सुकता देखी गई। जब भी कोई नया खिलाड़ी डेब्यू करता है तो अक्सर ऐसा होता है।

यश दयाल उत्तर प्रदेश के लिए अपना घरेलू क्रिकेटर खेलते हैं, उनका जन्म 13 दिसंबर, 1997 को प्रयागराज में हुआ था। शायद सबसे दिलचस्प चीजों में से एक जो दयाल के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वह भारतीय टीम के बायो-बबल का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के दौरान ऐसा हुआ था।

इस युवा खिलाड़ी ने सितंबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की और उसी वर्ष रणजी ट्रॉफी से फर्स्ट क्लास क्रिकेट का भी आगाज किया। यश दयाल गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। कुल 15 टी20 मैचों में उन्होंने 22.13 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल की मेगा नीलामी के दौरान वह चर्चा में रहे और टीमों ने उनके ऊपर बोली लगाने में भी खासी दिलचस्पी दिखाई। यश दयाल को गुजरात की टीम ने 3 करोड़ 20 लाख रूपये की धन राशि के साथ खरीदते हुए अपने साथ शामिल कर लिया। यश दयाल के लिए यह रकम काफी बड़ी कही जा सकती है। उन्होंने खुद को आईपीएल नीलामी के लिए 20 लाख रूपये बेस प्राइस के साथ रजिस्टर किया था। ऐसे में इतनी बड़ी रकम मिलना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। उनके लिए केकेआर, आरसीबी और गुजरात की टीमों ने बोली लगाई थी। अंत में गुजरात ने उनको खरीद लिया।

Quick Links