हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए बल्लेबाजी में बेहतरीन रहे हैं। इसके अलावा कप्तानी में भी वह बेहतरीन रहे हैं। इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच से हार्दिक पांड्या बाहर हो गए। यह टीम के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। उनकी जगह राशिद खान (Rashid Khan) को टीम का कप्तान बनाया गया है।ग्रोइन में स्टिफनेस की वजह से हार्दिक पांड्या चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम के नए कप्तान के तौर पर मैदान पर आए राशिद खान ने टॉस के समय कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। हार्दिक के ग्रोइन एरिया में थोड़ी जकड़न थी, इसलिए एक टीम के तौर पर हम कोई चांस नहीं लेना चाहते थे। वह आराम करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच के लिए वापसी करेंगे। कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सुपर एक्साइटेड हूँ, यह एक तरह का सपना है। मैं बस उतना ही सीखना चाहता हूं जितना मैं सीख सकता हूं और 100 प्रतिशत देना चाहता हूं। मैथ्यू वेड बाहर हैं और साहा टीम में हैं। यह सिर्फ संतुलन बनाने के लिए है क्योंकि हार्दिक अनुपस्थित हैं।Gujarat Titans@gujarat_titansHere's how we line-up with capt. Rashid for #GTvCSK! Saha WadeAlzarri Hardik #AavaDe | #TATAIPL | #SeasonOfFirsts7:15 AM · Apr 17, 202216513Here's how we line-up with capt. Rashid for #GTvCSK! 🙌Saha 🔁 WadeAlzarri 🔁 Hardik #AavaDe | #TATAIPL | #SeasonOfFirsts https://t.co/iaK5wreGovगौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ मैचों में टीम की बल्लेबाजी का भी नेतृत्व किया है। उन्होंने कुछ अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा अपनी कप्तानी से भी टीम को जीत दिलाने में सफलता पाई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि गुजरात की टीम को उनकी कमी खलेगी।टॉस पर चेन्नई के कप्तान रविन्द्र जडेजा ने भी कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का प्रयास करते। टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे।गुजरात टाइटंस की टीम कुछ इस तरह हैऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।