सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए क्यों नहीं खेल रहे, दिल्ली में 2 विदेशी खिलाड़ी क्यों खेल रहे हैं

सूर्यकुमार यादव चोट के बाद ठीक होकर लौटे हैं
सूर्यकुमार यादव चोट के बाद ठीक होकर लौटे हैं

आईपीएल (IPL) के दूसरे मुकाबल में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमों की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के कुछ दिग्गज खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर और मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। फैन्स के मन में सवाल यह है कि दोनों खिलाड़ी क्यों नहीं खेल रहे।

फरवरी के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की घरेलू एकदिवसीय सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव के अंगूठे में एक हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था। वह बाद में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने से चूक गए और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास किया।

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शनिवार को मुंबई की टीम में शामिल हो गया और अब उनको अनिवार्य रूप से तीन दिवसीय क्वारंटीन पूरा करना होगा। उनके 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना है।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास फ़िलहाल दो विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। रॉवमैन पॉवेल और टिम साइफर्ट ही दिल्ली एक लिए खेल रहे हैं। डेविड वॉर्नर को भी इस साल टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर हैं। वहां सीमित ओवर सीरीज के बाद वह भारत में आईपीएल खेलने के लिए आएँगे। दिल्ली के लिए वह दो मैचों के बाद उपलब्ध हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी भी अनुपस्थित हैं। नॉर्टजे अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और क्वारंटीन के कारण कम से कम तीन मैचों से बाहर रहेंगे। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी क्वारंटीन में हैं। ऐसे में दिल्ली के पास पर्याप्त विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे और उनको दो खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now