मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत हार के साथ हुई है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लेग-स्पिनर मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने दो विकेट लेते हुए मुंबई के लिए शानदार डेब्यू किया। मैच समाप्त होने के बाद अश्विन ने कहा कि इस सीजन मुंबई में भी कलाई के स्पिनर्स शानदार काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
मेरे और कुलदीप दोनों के लिए मैच अच्छा था। हम कलाई के स्पिनर अपनी विविधताओं के साथ विकेट से काफी कुछ कर सकते हैं। हम दोनों ने सही लेंथ को हिट किया और गति में सही मिश्रण करते हुए गेंदबाजी की। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और यहां लाइन काफी अहम है। हमें बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलना था और वहां से उन्हें कुछ करने के लिए मजबूर करना था।
"दबाव में बिखरने के कारण नहीं मिली है हार"- अश्विन
अश्विन के मुताबिक उनकी टीम ने गेंदबाजी में शानदार काम किया था, लेकिन दबाव में बिखरने के कारण उनकी टीम को हार नहीं मिली है। उन्होंने कहा,
गेंदबाजी यूनिट के रूप में हम काफी अच्छे दिख रहे थे। हमें ओवर की समाप्ति करने जैसी कुछ चीजों पर काम करना होगा। हमने बाउंड्री लगाने के लिए कुछ अधिक गेंदें दी, लेकिन हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि हम दबाव में बिखरे। हमारे पास अनुभवी गेंदबाज हैं और हमें केवल खेल को खत्म करना होगा।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने इशान किशन के नाबाद 81 रनों की पारी की बदौलत 177/5 का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने चार ओवर में केवल 18 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे। स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने 14वें ओवर तक 104 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ललित यादव (48*) और अक्षर पटेल (17 गेंद 38* रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 10 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी थी।