युवराज सिंह ने SRH के खिलाफ शुभमन गिल के शॉट पर जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल के खराब शॉट पर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
शुभमन गिल के खराब शॉट पर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अक्सर युवाओं की प्रशंसा करते रहे हैं और इसमें सबसे ज्यादा तारीफ दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की होती है। युवी ने हमेशा ही गिल को भविष्य का सितारा बताया है और अक्सर उन्हें प्रोत्साहित करते रहते हैं। हालांकि यह दिग्गज इस बार युवा खिलाड़ी से नाराज नजर आया और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी की। दरअसल बुधवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) के लिए ओपनिंग करते हुए गिल एक खराब शॉट खेलते हुए बोल्ड आउट हो गए और उसी को लेकर दिग्गज ऑलराउंडर ने तंज कसा।

आईपीएल 2022 के 40वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत करने आये शुभमन गिल ने 24 गेंदों में 22 रन आये। विपक्षी तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद पर विकेट छोड़कर शॉट खेलने के प्रयास में गेंद सीधे विकेटों पर लगी और युवा खिलाड़ी की पारी का अंत हो गया। हालांकि अंत में गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी।

युवराज सिंह ने जताई शुभमन गिल से नाराजगी

गुजरात की जीत के बाद गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर मैच की कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा,

एंटरटेनमेंट के लिए गुजरात टाइटंस को कॉल करें 😉

युवराज ने गिल की इसी पर पर कमेंट करते हुए शुभमन गिल के शॉट पर तंज कसा। उन्होंने लिखा,

तुम्हारा शॉट बहुत मनोरंजक था

इसके बाद युवराज ने एक और कमेंट किया और उसमें उन्होंने चप्पल के इमोजी का इस्तेमाल किया।

शुभमन गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट
शुभमन गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट

आईपीएल 2022 में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं शुभमन गिल

सीजन के पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद गिल ने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 46 गेंदों में 84 तथा पंजाब किंग्स के खिलाफ 59 गेंदों में 96 रन की पारी खेली थी। हालाँकि अगली चार पारियों में उनके बल्ले से महज 27 रन निकले। वहीं हैदराबाद के खिलाफ भी उनके बल्ले से महज 22 रन ही आये।

Quick Links