3 प्रमुख कारण जिनके आधार पर IPL 2023 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा नितीश राणा को कप्तान बनाना एक जबरदस्त फैसला है 

नितीश राणा को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है
नितीश राणा को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है

सोमवार, 27 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नितीश राणा (Nitish Rana) को अपनी टीम का कप्तान घोषित कर दिया है। दरअसल, पिछले सीजन इस टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते इस सीजन आईपीएल के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में राणा को उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

नितीश राणा साल 2018 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा है और उनके लिए कुल 74 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 70 पारियों में 27.68 की औसत और 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। इस बीच उन्होंने 87 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली है।

गौरतलब हो कि, नितीश राणा आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं। इसके अलावा, यदि सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो वह आंद्रे रसेल के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले राणा पिछले 5 सालों में कोलकाता नाइट राइडर्स के अभिन्न अंग बन चुके हैं और उन्हें इस टीम के माहौल के बारे में श्रेयस अय्यर से भी अच्छी जानकारी है। उन्होंने इससे पहले कभी भी आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी नहीं की है लेकिन घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। आइए जानते हैं कि क्यों कोलकाता नाइट राइडर्स का नितीश राणा को कप्तान बनाना एक मास्टरस्ट्रोक है।

इन 3 कारणों से नितीश राणा को KKR कप्तान बनाया जाना सही फैसला है

#1 घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव

नितीश राणा को दिल्ली की कप्तानी का अनुभव है
नितीश राणा को दिल्ली की कप्तानी का अनुभव है

नितीश राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली टीम की कप्तानी करते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें इस जिम्मेदारी को संभालने वाले अगले व्यक्ति के रूप में चुना था, जिसका खुलासा राणा ने खुद साल 2020 में किया था। राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 में दिल्ली की कप्तानी की है, जिसमें आठ जीत और चार हार शामिल हैं।

#2 भारतीय कप्तान बनाने से टीम का संतुलन बेहतर रहेगा

Kaptaan - 𝘠𝘦 𝘵𝘰𝘩 𝘣𝘢𝘴 𝘵𝘳𝘢𝘪𝘭𝘦𝘳 𝘩𝘢𝘪. Action begins, 1st April 2023 🔥😉@NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #TATAIPL2023 https://t.co/q6ofcO2WGG

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में सुनील नारेन, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल और टिम साउदी जैसी अनुभवी विदेशी खिलाड़ी कप्तान बनने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन विदेशी कप्तान बनाने के चलते पूरे सीजन टीम के संतुलन पर असर पड़ता। इसी को ध्यान में रखते हुए ही फ्रेंचाइजी ने भारतीय खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चुना। इससे पूरे सीजन विदेशी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार संतुलित करने में आसानी होगी।

#3 केकेआर के माहौल की अच्छी समझ

नितीश राणा लम्बे समय से टीम का हिस्सा हैं
नितीश राणा लम्बे समय से टीम का हिस्सा हैं

नितीश राणा पिछले 5 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं और वह ड्रेसिंग रूम के माहौल को इस टीम के किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के मुकाबले बेहतर समझते हैं। इसके अलावा वह इस टीम के चर्चित भारतीय चेहरे भी हैं। इसीलिए फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें कप्तान के रूप में चुना जाना एक बड़ा अच्छा फैसला है और इसका फायदा उन्हें आगामी सीजन में मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment