IPL 2023 - केएल राहुल की पारी देखकर लगा कि जैसे मैं खेल रहा था, आकाश चोपड़ा ने खुद का उड़ाया मजाक

केएल राहुल तेज पारी नहीं खेल पाए (Photo Credit -IPLT20)
केएल राहुल तेज पारी नहीं खेल पाए (Photo Credit -IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) की धीमी पारी को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पारी को लेकर खुद का ही मजाक उड़ाया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल की पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं खुद खेल रहा हूं।

दरअसल आरसीबी के खिलाफ लखनऊ की टीम जब 213 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी तो धुआंधार शुरूआत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम ने पहले चार ओवरों में सिर्फ 23 रन बनाए और 3 विकेट भी गंवा दिए। इस दौरान कप्तान केएल राहुल ने काफी धीमा खेला। उन्होंने कोई जोखिम नहीं लिया और क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन आखिर में 20 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया।

केएल राहुल का बल्ला इस सीजन नहीं चल रहा है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल की पारी को देखकर उन्हें खुद की बल्लेबाजी याद आ गई। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं खेल रहा हूं क्योंकि केएल राहुल गेंद जितना ही रन बना रहे थे। ये काफी हैरानी भरा था, क्योंकि विकेट भले ही गिर रहे थे लेकिन केएल राहुल को हिट करना चाहिए था। केएल राहुल का बल्ला इस सीजन नहीं चल रहा है और दिक्कत ये है कि अगर यहां पर वो रन नहीं बना पाए तो फिर लखनऊ में रन नहीं बना पाएंगे। वहां पर पिचें उतनी अच्छी नहीं होती हैं।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। ये उनकी तीसरी जीत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment