IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला होना है। यह मुकाबला अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना है। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा के मुताबिक शॉ को आज शायद हैदराबाद में खेलने का मौका न मिले।
मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ लगातार भरोसा दिखाया है लेकिन वह मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं। आईपीएल 2023 में अब तक खेले छह मुकाबलों में शॉ ने 7.83 की बेहद खराब औसत से 47 रन बनाये हैं। ज्यादातर मौकों पर वह पावरप्ले में ही चलते बने हैं और टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।
अपने यूट्यूब चैनल पर SRH vs DC मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा,
दिल्ली ने आखिरकार एक मैच जीत लिया है। उन्होंने कोलकाता को हराया लेकिन वह भी बड़ी मुश्किल से। डेविड वॉर्नर पिछली बार काफी अच्छे दिखे थे। वे अब पृथ्वी शॉ से मुंह मोड़ सकते हैं, वे अब उन्हें नहीं खिलाएंगे, यह एक संभावना है।
आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी में कठिनाइयों का भी जिक्र किया
पूर्व भारतीय ओपनर ने मौजूदा संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी कठिनाइयों के बारे में बात करते हुए कहा,
मिचेल मार्श को भी रन बनाने होंगे क्योंकि वह भी रन नहीं बना रहे हैं। फिल साल्ट का पहला ही मैच था। इसके बाद हर किसी ने अजीब शॉट खेला। अक्षर पटेल अच्छा खेलते हैं लेकिन उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा जाता है।
बता दें कि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी कप्तान डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर ही निर्भर रही है। वॉर्नर ने 286 और अक्षर ने 148 रन बनाये हैं। अन्य कोई बल्लेबाज अभी तक कुल 100 रन भी नहीं बना पाया है।
दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी और टीम चाहेगी कि हैदराबाद में भी वो अपनी लय बरकरार रखें।