IPL 2023 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मुकाबले को लेकर दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया, बताई सबसे बड़ी लड़ाई

पिछले मुकाबले में टाॅस का दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या
टॉस के दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच शुक्रवार को वानखेड़े के मैदान में होने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को लेकर कहा है कि इस मुकाबले का परिणाम मौजूदा सीजन में मुंबई की किस्मत तय करेगा।

दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में एक बार भिड़ंत हो चुकी है। अहमदाबाद में खेले गए उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम ने रोहित शर्मा की टीम को 55 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।

यह मुंबई इंडियंस के लिए होने वाली सबसे बड़ी लड़ाई - आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच का महत्व समझाया और कहा,

मुझे लगता है कि यह मुंबई के लिए सबसे बड़ी लड़ाई होने वाली है। यदि वे इस लड़ाई को जीतते हैं, तो मुंबई निश्चित रूप से क्वालीफ़ाई करेंगे, लेकिन यदि वे यहां हारते हैं, तो वे थोड़ा सा अटक जाएंगे। वे वर्तमान में शीर्ष चार में हैं, लेकिन आगे का सफर थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे इस बात का भी ज़िक्र किया कि रोहित शर्मा को नई गेंद के साथ मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के खतरे का सामना करने के लिए अपने खेल के शीर्ष पर होने की जरूरत होगी। चोपड़ा ने कहा,

बड़ा सवाल यह है कि यदि रोहित शर्मा वर्तमान में फॉर्म में नहीं हैं तो उन्हें इस बार भी कठिनाइयों का सामना करना होगा क्योंकि मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या लाइट्स के अंडर, लाल मिट्टी की पिच पर, एक और बार कुछ कठिन सवाल पूछेंगे।

बता दें कि दोनों टीमों ने अब तक इस सीजन 11 मुकाबले खेलें हैं। हार्दिक पांड्या की टीम ने अपने खेले इन मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की है और केवल 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अपने जबरदस्त खेल के कारण गत वर्ष के विजेता अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं मुंबई इंडियंस को अपने खेले इन मुकाबलों में 6 में जीत और 5 में हार झेलनी पड़ी है और फिलहाल वे अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment