पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2023 (IPL) में पियूष चावला (Piyush Chawla) के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये पियूष चावला का अब तक का बेस्ट सीजन कहा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने जिस तरह से इस टूर्नामेंट में वापसी की है, वो काबिलेतारीफ है।
पियूष चावला की अगर बात करें तो 2020 और 2021 का सीजन उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। उन्होंने बीते सीजन 16 मैचों में 22 विकेट लिए और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया।
पियूष चावला का ये शायद बेस्ट सीजन था - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने पियूष चावला के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
पियूष चावला आईपीएल में अमर हो चुके हैं। मतलब आपने कैसे ये कर लिया। पियूष चावला को उनकी बेस प्राइस में खरीदा गया था लेकिन उससे पहले उन्हें तैयार करने के लिए काफी मेहनत की गई थी। उन्हें साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था और टूर्नामेंट में खिलाया गया। इसलिए वो लगातार गेंदबाजी कर रहे थे और आखिर में ये उनके लिए बेस्ट सीजन साबित हुआ। ये उनका शायद बेस्ट सीजन भी हो, जिस हिसाब से उन्होंने विकेट चटकाए। निश्चित तौर पर वो आईपीएल के दिग्गज हैं और काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। इस साल पियूष चावला ने थोड़ी धीमी गेंदबाजी की। पहले वो तेज डालते थे। वो काफी गुगली डाल रहे थे और उनकी लेग स्पिन भी काफी टर्न हो रही थी। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी की और विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने रन भी काफी कम दिए थे। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी इस सीजन की।