IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगी जीत, दिग्गज ने की बड़े मुकाबले से पहले भविष्यवाणी

चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स की चुनौती के लिए तैयार है
चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स की चुनौती के लिए तैयार है

IPL 2023 में 12 अप्रैल को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और लीग का उद्धघाटन सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच चेपॉक में होगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं, ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की बात कही है और इसके पीछे उनके होम ग्राउंड को वजह बताया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और चार अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने भी शुरूआती तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हराया था। उनके भी चार ही अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट की वजह दूसरे स्थान पर है।

अपने यूट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी की टीम आज विजयी बनेगी और अंक तालिका के टॉप में जगह बनाएगी। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि धोनी की चेन्नई इस मैच को जीतेगी। उनका घर एक गढ़ और मुझे लगता है वे अपने गढ़ में पकड़ बनाये रखेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे और जोस बटलर मिलकर 70-75 से अधिक रन बनाएंगे - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा को उम्मीद है कि ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे और जोस बटलर बुधवार के मैच में रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे और जोस बटलर को मिलकर 70-75 से अधिक रन बनाने चाहिए। मेरा मानना है कि पिच एक बार फिर सपाट होगी और उस पर रन बनने चाहिए क्योंकि चेन्नई में कम स्कोर वाले मुकाबले इतिहास का हिस्सा बन गए हैं क्योंकि चेन्नई को इस समय बिल्कुल सपाट पिच की जरूरत है।

Quick Links