IPL 2023 - राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद संजू सैमसन के परफॉर्मेंस पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी कमी

Nitesh
संजू सैमसन अभी तक ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं
संजू सैमसन अभी तक ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ओवरऑल एक टीम के तौर पर तो आईपीएल 2023 (IPL) में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। सैमसन उस तरह की पारियां नहीं खेल पाए हैं जिसके लिए जाने जाते हैं। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन का रन ना बनाना राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता का विषय है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन कप्तान संजू सैमसन इस दौरान 10 गेंद पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए। इस तरह से एक और मुकाबले में संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला और वो फ्लॉप रहे। इसके बाद उनकी टीम को हार का भी सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स के दो प्रमुख खिलाड़ी रन नहीं बना रहे हैं - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के खराब परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मैच के बाद कहा "राजस्थान रॉयल्स के लिए एक और बड़ी समस्या है। जोस बटलर रन नहीं बना रहे हैं, जैसे वो पहले बनाते थे। टीम की शुरूआत तो काफी अच्छी थी लेकिन बटलर रन नहीं बना पाए। इसके अलावा संजू सैमसन के बल्ले से भी रन नहीं आ रहे हैं। टीम इसलिए जीत रही है क्योंकि शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल जैसे बल्लेबाज रन बना रहे हैं। हालांकि दो मेन खिलाड़ियों का रन ना बनाना टीम के लिए एक चिंता का विषय है।"

आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए, जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया।

Quick Links