IPL 2023 : रियान पराग के नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर दिग्गज ने उठाये सवाल, दी बड़ी प्रतिक्रिया

रियान पराग शुरूआती तीन मुकाबलों में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं
रियान पराग शुरूआती तीन मुकाबलों में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं

आईपीएल में रियान पराग (Riyan Parag) को प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में गिना जाता है और राजस्थान रॉयल्स उनके साथ पिछले कई सीजन से जुड़ी हुई है लेकिन अभी तक यह खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। IPL 2023 में अब तक वही कहानी देखने को मिली है। इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी और लोकप्रिय हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने राजस्थान रॉयल्स पर खराब प्रदर्शन के बावजूद पराग के साथ बने रहने और उन्हें बल्लेबाजी में ऊपर भेजने पर सवाल उठाये हैं।

रियान पराग ने अभी तक मौजूदा सीजन में टीम के तीनों ही मुकाबलों में हिस्सा लिया है। उन्होंने तीन पारियों में 11.33 की औसत से 34 रन बनाये हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी लेकिन वह 11 गेंदों में सिर्फ सात रन ही बना पाए थे।

रियान पराग के नंबर 4 पर आने से फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को नीचे भेजा जा रहा है - आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर राजस्थान रॉयल्स के संभावित बल्लेबाजी क्रम पर चर्चा करते हुए, आकाश चोपड़ा ने आश्चर्य जताया कि टीम नंबर 4 पर रियान पराग को क्यों खिला रही है। उन्होंने कहा,

आप अब भी नंबर चार पर रियान पराग को खिला रहे हैं। न तो मैं और न ही आप जानते हैं कि वह नंबर 4 पर क्यों खेल रहे हैं, केवल राजस्थान यह जानता है। यह तय है कि रियान एक दिन चलेंगे। उन्होंने ट्वीट भी किया था कि वह इस आईपीएल में चार गेंदों पर चार छक्के लगाएंगे, यह आज शाम हो सकता है। यह आसान नहीं होने वाला है, यह निश्चित है। लेकिन नंबर 4 पर पराग को को मौका देकर ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर, जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और आप उन्हें नीचे के क्रम में धकेल रहे हैं। आपने देवदत्त पडीक्कल को एक पल में बाहर कर दिया लेकिन यहां आप एक खिलाड़ी के साथ फंस गए हैं। विश्वास का इतना निवेश है, मुझे वास्तव में उम्मीद है कि रियान इस पर खरा उतरना शुरू कर देंगे।

राजस्थान रॉयल्स को आज अपना चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेलना है। देखना होगा कि इस मैच के लिए रियान पराग को लेकर राजस्थान की क्या योजना होती है।

Quick Links