पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2023 (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने टीम पर तंज कसते हुए कहा कि कैपिटल्स की टीम इसलिए अभी तक इस सीजन अपना खाता नहीं खोल पाई है क्योंकि उन्होंने केवाईसी पूरा नहीं किया है।
गुवाहटी में खेले गए आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 199/4 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 142/9 का ही स्कोर बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन ये लगातार तीसरी हार है और अभी तक वो जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं। टीम का परफॉर्मेंस तीनों ही मैचों में काफी खराब रहा है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दिल्ली कैपिटल्स को मिल रही लगातार हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ऐसी उम्मीदें थीं कि दिल्ली की टीम अपनी पहली जीत हासिल करेगी और अपना खाता खोलेगी। हालांकि उन्होंने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है। इन दिनों केवाईसी कराए बिना खाता नहीं खुलता है।"
डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा "बाकी बल्लेबाज एक छोर से आउट हो रहे थे और डेविड वॉर्नर टिके हुए थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कम था। वो ऐसा क्यों कर रहे थे, मुझे इस बारे में नहीं पता है। जब तक आप तेज नहीं खेलेंगे टीम नहीं जीतेगी। मुझे नहीं पता कि वो तेजी से रन बनाने का प्रयास कर भी रहे थे या नहीं। ये ऐसी पारी नहीं थी जो डेविड वॉर्नर के लिहाज से सही हो।"
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने एक छोर से रन तो जरूर बनाए लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही और इसी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।