आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस की टीम काफी जबरदस्त है लेकिन इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
IPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। गुजरात टाइटंस ने भले ही लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था, लेकिन पहले क्वालीफायर में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था और इस समय मोमेंटम उनके पास है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।
दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हो सकता है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक दोनों टीमों के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों ही काफी तगड़ी टीमें हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए कहा,
मुंबई इंडियंस को हराना आसान नहीं होगा। गुजरात की टीम भी काफी अच्छी है। गुजरात को हल्के में ना लीजिए क्योंकि वो लगातार पूरे टूर्नामेंट के दौरान नंबर वन बने रहे हैं। एक बार जब ये टीम नंबर वन बन जाती है तो फिर नीचे नहीं आती है। उनके ऊपर पिछला मैच जीतने का कोई दबाव नहीं था। इसलिए मुझे लगता है कि ये काफी बेहतरीन मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें बराबरी की हैं। हालांकि जो भी अच्छा खेलेगा, वही जीतेगा। इससे क्या फर्क पड़ता है, हमें तो एक अच्छा मैच चाहिए।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पूरे सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है और मुंबई इंडियंस की टीम भी लय में आ गई है।