आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के सामने बड़ी समस्या है। उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी की वजह से पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं और टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह का कोई रिप्लेसमेंट मौजूद ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम में भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है।
जसप्रीत बुमराह लंबे समय के लिए इंडियन टीम से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई। अब इस सर्जरी की वजह से जसप्रीत बुमराह छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि वो पूरे आईपीएल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे। बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली।
मुंबई इंडियंस की बॉलिंग वीक हो गई है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन की अनुपस्थिति की वजह से मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कमजोर हो गई है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन दोनों ही उपलब्ध नहीं रहेंगे। सिंपल सी बात ये है कि आपको जसप्रीत बुमराह जैसा दूसरा गेंदबाज नहीं मिलेगा। उनका कोई रिप्लेसमेंट उपलब्ध ही नहीं है। पूरी दुनिया में उनका कोई विकल्प नहीं है तो फिर भारत में आपको कैसे मिलेगा ? तेज गेंदबाजी मुंबई की वैसे ही कमजोर थी। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के ज्यादा विकल्प नहीं रखे थे। जयदेव उनादकट और बेसिल थंपी टीम में थे लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसी वजह से मुंबई के पास ज्यादा भारतीय गेंदबाज नहीं बचे हैं।