IPL 2023 में कई नए चेहरों को खेलने का मौका मिला है और उनमें से एक इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) हैं। ब्रूक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी निरंतरता और धमाकेदार बल्लेबाजी से एक अलग पहचान बना ली है लेकिन वह आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में अब तक कामयाब नहीं हो पाए हैं। उनके फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपने विचार प्रकट किये हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने पिछले मैच में अपना जीत का खाता खोला और आज उनकी भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लिश बल्लेबाज को ₹13.25 की बड़ी रकम में खरीदा था लेकिन वह अभी तक संघर्ष करते ही नजर आये हैं। उन्होंने बल्ले से तीन पारियों में सिर्फ 29 रन ही आये हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर हैदराबाद की बल्लेबाजी को लेकर चर्चा करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा कि हैरी ब्रूक अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं। उन्होंने कहा,
हर कोई दाएं हाथ का बल्लेबाज है। बल्लेबाजी में काफी गहराई नजर आ रही है। यहाँ तक कि वास्तव में, आपने हैरी ब्रूक के रूप में एक महँगी खरीद की लेकिन उन्हें अभी तक हैरी पॉटर की जादूई छड़ी नहीं मिली है। उनका जादू काम नहीं किया। स्पिनरों के खिलाफ उन्हें और भी ज्यादा दिक्कतें आती हैं।
मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में नहीं हैं - आकाश चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी ने हैदराबाद के अन्य बल्लेबाजों पर भी बात की और कहा कि ओपनर मयंक अग्रवाल खराब फॉर्म में हैं, वहीं कप्तान एडेन मार्करम लेफ्ट आर्म स्पिन के सामने दिक्कत में नजर आते हैं। चोपड़ा ने कहा,
मयंक अग्रवाल बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। राहुल त्रिपाठी अच्छा खेलते हैं लेकिन उनके बाद एडेन मार्कराम आते हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ उनके आंकड़े बिल्कुल साधारण हैं। इसके बाद हेनरिक क्लासेन आते हैं, जो स्पिन खेलते हैं लेकिन बहुत नीचे बल्लेबाजी करते हैं। उसके बाद, आप वॉशिंगटन सुंदर और शायद अब्दुल समद को खेलते देखते हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद को उम्मीद होगी कि बल्लेबाजी में शामिल बड़े नाम अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं और टीम को जीत की राह पर बनाये रखें।