सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल 2023 (IPL) में मिली पहली जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद का "सूरज" आखिरकार उदय हो गया और टीम को सीजन की पहली जीत नसीब हुई। आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के बल्लेबाजी की भी काफी तारीफ की।
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 14वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 143/9 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 145/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने सबसे पहले गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उसके बाद बल्लेबाजी में राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 64 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान शिखर धवन अकेले डटे रहे। उन्होंने आखिर तक बल्लेबाजी की और नाबाद 99 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
इस मैच से पहले तक पंजाब की टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी थी लेकिन हैदराबाद का सूरज आखिरकार निकल आया है। पंजाब किंग्स के विकेट एक तरफ से गिर रहे थे लेकिन शिखर धवन डटे हुए थे। उन्होंने 99 रनों की पारी खेली। वो एक अलग ही शेप में नजर आ रहे थे। उनकी इस पारी को आईपीएल में हमेशा याद रखा जाएगा। सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।