कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लगातार मिल रही हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केकेआर अपनी टीम में काफी ज्यादा बदलाव कर रही है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जितने ओपनर्स पिछले सीजन से लेकर अभी तक केकेआर ने चेंज किए हैं उतने कोई नहीं करता है। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है।
कोलकाता का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार मैचों में हार मिल रही है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वो मुकाबला हार गए। उन्हें इस मुकाबले में चार विकेटों से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाकर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से सभी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जवाब में कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर की इस सीजन यह छह मुकाबलों में चौथी हार है और उन्होंने सिर्फ दो ही मैच जीते हैं।
केकेआर ने पिछले दो साल में ओपनिंग जोड़ी में काफी बदलाव किए हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने केकेआर टीम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इतने ज्यादा बदलाव नहीं करने चाहिए। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,
कोलकाता ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए। इतने ज्यादा बदलाव कौन करता है। उन्होंने जितने ओपनर्स चेंज किए हैं उतने कोई नहीं करता है। अगर हम पिछले दो सालों को देखें तो इस टीम ने अपने ओपनिंग पेयर में सबसे ज्यादा बदलाव किया है। आप बच्चों की नैपकिन भी इतना ज्यादा चेंज नहीं करते हैं। इस बार उन्होंने लिटन दास और जेसन रॉय से ओपन कराया। जगदीशन अच्छा कर रहे थे लेकिन उन्हें बाहर बैठा दिया गया। इस मैच में ना तो लोकी फर्ग्यूसन और ना ही टिम साउदी को खिलाया गया।