IPL 2023 : "जेसन रॉय या लिटन दास को लाओ" - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला बदलाव का सुझाव 

KKR को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी
KKR को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी

IPL 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिन के दूसरे मुकाबले में एक्शन में दिखेगी। नितीश राणा की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) से होगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केकेआर को बदलाव करने का अहम सुझाव दिया है। उनके मुताबिक टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज को ड्रॉप करके जेसन रॉय या फिर लिटन दास को खिलाना चाहिए।

केकेआर को आज अपना छठा मुकाबला खेलना है। टीम ने अभी तक पांच में से दो मैच जीते हैं। उनके लिए ओपनिंग एक समस्या रही है, जहाँ टॉप ऑर्डर में रहमानुल्लाह गुरबाज के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा।

केकेआर के पास जेसन रॉय और लिटन दास के रूप में दो विस्फोटक ओपनर मौजूद हैं। इसी को देखते हुए, चोपड़ा ने बदलाव का सुझाव दिया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर DC vs KKR मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने नितीश राणा की टीम को टॉप ऑर्डर में बदलाव का सुझाव देते हुए कहा,

बल्लेबाजी अच्छी दिख रही है। मैं अब रहमानुल्लाह गुरबाज को बाय-बाय कह रहा हूं। जेसन रॉय या लिटन दास को टीम में लाएं। जगदीसन आपके लिए कीपिंग कर सकते हैं। इसलिए आप दोनों में से किसी एक को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में रख सकते हैं।

केकेआर के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है - आकाश चोपड़ा

पूर्व खिलाड़ी ने केकेआर के बल्लेबाजी क्रम के अन्य बल्लेबाजों की बात की और टीम की बल्लेबाजी को मजबूत बताया। चोपड़ा ने कहा,

वेंकटेश अय्यर एक सपने की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए वह सपना जारी रह सकता है। नितीश राणा अच्छे दिख रहे हैं। उनका सिर्फ पिछले मैच खराब रहा था और यह उनका होम ग्राउंड भी है। वह यहां से ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। फिर आपके पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल हैं, बल्लेबाजी अच्छी दिख रही है।

Quick Links