आईपीएल 2023 (IPL) का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच में हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं इस मुकाबले को लेकर आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को इस मैच में फेवरिट बताया है और इसके पीछे उन्होंने कई बड़ी वजह बताई हैं।
IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 के लीग स्टेज में 14 में से 8 मुकाबले जीते थे। हालांकि एक मुकाबला रद्द होने की वजह से 17 प्वॉइंट्स के साथ लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही थी। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
मुंबई इंडियंस को नॉकआउट मैचों का काफी अनुभव है - एबी डीविलियर्स
वहीं एबी डीविलियर्स ने इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी बताया है। जियो सिनेमा पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के लिए दो चीजें इस मुकाबले में फेवर में जा रही हैं। उन्हें नॉकआउट मुकाबलों में खेलने का काफी अनुभव है। इस टूर्नामेंट को वो पांच बार जीत चुके हैं। अभी तक कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है। जब मुंबई इंडियंस नॉकआउट में जाती है तो फिर एक अलग तरह की टीम बन जाती है। दूसरी चीज ये है कि वो विनिंग मोमेंटम के साथ आ रहे हैं।"
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। अब इन दोनों के बीच बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद है।