खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर आरसीबी के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को वापसी के लिए एक अहम सलाह दी है। डीविलियर्स के मुताबिक सूर्या को चाहिए कि वो अपने पुराने गेम प्लान पर ही टिके रहें और उसमें कोई बदलाव ना करें।
टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का फॉर्म इस वक्त उतना अच्छा नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। वहीं आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।
सूर्यकुमार यादव को अपने गेम प्लान पर कायम रहना चाहिए - एबी डीविलियर्स
अब मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है और उससे पहले एबी ने सूर्या को अहम सलाह दी है। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "सूर्यकुमार यादव इस वक्त उस फेज में हैं जहां पर उन्हें कुछ करने की जरूरत है। हालांकि उन्हें पैनिक नहीं होना चाहिए और अपने गेम प्लान में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। इतने सालों से वो जिस तरह से खेल रहे थे, वैसा ही खेलना चाहिए।"
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव जिस तरह से शॉट खेलते हैं उसकी वजह से उन्हें एबी डीविलियर्स की ही तरह मिस्टर 360 डिग्री नाम भी दिया गया है। वहीं हाल ही में दोनों प्लेयर्स की मुलाकात भी हुई थी।
सूर्यकुमार ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम को इस सीजन में भी उनसे शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है। हालांकि पहले मैच में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और दूसरे मुकाबले में वो कोशिश करेंगे कि अपनी लय में वापस आया जाए।