रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) के जबरदस्त शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुभमन गिल के इस शतक की खास बात बताई है। डीविलियर्स के मुताबिक जिस तरह से गिल अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाते हैं वो काबिलेतारीफ है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि गिल ने अहमदाबाद में ज्यादातर रन बनाए हैं जो सबसे बड़े ग्राउंड्स में से एक है।
शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने 60 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही वजह रही कि गुजरात की टीम 233 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
एबी डीविलियर्स ने शुभमन गिल के शतक को लेकर दी प्रतिक्रिया
एबी डीविलियर्स ने ट्वीट करके शुभमन गिल के पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करके कहा, "शुभमन गिल, आपकी इस पारी के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। जिस तरह से गिल अपने मोमेंट्स की पहचान करके रन गति को बढ़ाते हैं इससे वो अलग ही क्लास के बल्लेबाज लगते हैं। इसके अलावा हमें ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि उनके ज्यादातर मैच अहमदाबाद में ही हुए हैं जो काफी बड़ा ग्राउंड है। उन्होंने काफी शानदार खेला।"
आपको बता दें कि शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस ओवर में मैंने तीन छक्के लगाए वहीं से मुझे मोमेंटम मिल गया। उस वक्त मुझे ये एहसास हुआ कि आज ये मेरा दिन है। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। मैं अपने ऊपर काफी विश्वास रखता हूं। इंटरनेशनल मैचों में भी मेरा परफॉर्मेंस अच्छा रहा था। जब मेरी शुरूआत अच्छी होती है तो फिर मुझे कॉन्फिडेंस रहता है कि मैं बड़ी पारी खेल सकता हूं।