रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के नए खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केन विलियमसन गुजरात के लिए काफी जबरदस्त बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। डीविलियर्स के मुताबिक विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी के दौरान पारी बनाने के अलावा स्ट्राइक रेट को भी तेजी से बढ़ा सकते हैं।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन को खरीद लिया था। विलियमसन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थी और उसी दाम में गुजरात ने विलियमसन को हासिल कर लिया था।
केन विलियमसन टी20 क्रिकेट के अंडररेटेड प्लेयर हैं - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले केन विलियमसन की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "केन विलियमसन एक जबरदस्त रॉकस्टार प्लेयर हैं। टी20 क्रिकेट में वो काफी अंडररेटेड खिलाड़ी हैं। हर किसी को लगता है कि वो स्लो खेलते हैं, या फिर गेंद जितना ही रन बनाते हैं। मेरे हिसाब से वो किसी भी बैटिंग लाइन अप को साथ लेकर चल सकते हैं और 170-180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं।"
डीविलियर्स ने आगे कहा "मेरे हिसाब से केन विलियमसन को अपना नैचुरल गेम खेलना चाहिए। अगर बाकी बैटिंग लाइन अप उनके इर्द-गिर्द खेलती है तो फिर ये काफी शानदार रहेगा। वो 20वें ओवर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनका यही रोल रहने वाला है।"
आपको बता दें कि केन विलियमसन कई सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे। उनकी कप्तानी में टीम ने 2018 के आईपीएल सीजन में फाइनल तक का सफर भी तय किया था। हालांकि पिछले कुछ सीजन से टीम का परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा था और ना ही विलियमसन अच्छा खेल दिखा पाए थे और इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। अब वो गुजरात टीम का हिस्सा हैं।