सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा विस्फोटक बल्लेबाद अब्दुल समद (Abdul Samad) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अब्दुल समद ने बताया कि मैच कहां पर चेंज हुआ और किस तरह से आखिरी गेंद नो बॉल होने की वजह से उन्हें एक और मौका मिला और उसका उन्होंने फायदा उठाया।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद को लास्ट ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। अब्दुल समद ने किसी तरह आखिरी गेंद तक सनराइजर्स को मैच में बनाए रखा। हालांकि लास्ट बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में वो आउट हो गए लेकिन ये गेंद नो बॉल निकल गई। इस तरह से हैदराबाद को एक और मौका मिल गया और अब्दुल समद ने फ्री हिट गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।
ग्लेन फिलिप्स ने गेम चेंज कर दिया - अब्दुल समद
मैच के बाद अब्दुल समद ने अपनी धुआंधार पारी को लेकर बयान दिया और साथ ही ग्लेन फिलिप्स की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति उतनी आसान नहीं थी। फिलिप्स ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से हमें वो इंजेक्शन दिया। मैं इंतजार कर रहा था कि गेंद मेरे स्लॉट में आए। किस्मत से नो बॉल भी हो गई। मैं इंतजार कर रहा था कि गेंद कब सही एरिया में गिरे और मैं हिट करूं। ग्लेन फिलिप्स हमारे लिए गेम चेंजर रहे। हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं। बाकी बचे मुकाबलों में भी ये मोमेंटम बनाकर रखना होगा।