IPL 2023 - ये एक शॉट अब्दुल समद के करियर का ग्राफ चेंज कर सकता है...आखिरी गेंद पर छक्के को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
अब्दुल समद को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)
अब्दुल समद को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPLT20)

अब्दुल समद (Abdul Samad) ने जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत दिलाई, उसके बाद से ही उनकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि इस एक छक्के का असर समद के करियर पर काफी पड़ेगा। पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का भी यही मानना है कि इस एक छक्के की वजह से अब्दुल समद के करियर का ग्राफ चेंज हो सकता है।

Ad

अब्दुल समद की अगर बात करें तो वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगातार खेल रहे थे लेकिन इस तरह से मैचों को फिनिश नहीं कर पा रहे थे, जैसा इस मैच में किया। टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर लगातार भरोसा जताया और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। वो 7 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन आखिरी गेंद पर लगाए गए उनके छक्के की वजह से ही सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली।

अब्दुल समद के लिए ये काफी बड़ी बात है - दीप दासगुप्ता

मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान दीप दासगुप्ता ने कहा "अब्दुल समद काफी समय से इस पोजिशन में हैं। वो लगातार खेल तो नहीं रहे थे लेकिन टीम के साथ काफी समय से हैं। उन्हें मैच फिनिश करने का रोल दिया गया है। ये अब्दुल समद के लिए काफी बड़ी बात है। उन्होंने सनराइजर्स टीम में काफी समय बिताया है और उनके पास काफी पोटेंशियल और टैलेंट हैं। मुझे लगता है कि उनका ये एक शॉट यहां से उनके करियर के ग्राफ को चेंज कर सकता है।"

आपको बता दें कि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने अब्दुल समद की तुलना यूसुफ पठान से की थी। उन्होंने कहा कि अब्दुल समद के पास गेंद को ग्राउंड के बाहर फेंकने की क्षमता है और ये पारी अब्दुल समद के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications