IPL 2023 - हार्दिक पांड्या अगले कुछ मैचों में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे...अभिनव मनोहर ने कप्तान को लेकर दी प्रतिक्रिया

Nitesh
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस (GT) के युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रन नहीं बना पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट कप्तान पांड्या के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है और अगले कुछ मैचों में वो कुछ स्पेशल कर सकते हैं। अभिनव मनोहर के मुताबिक हार्दिक पांड्या आने वाले मैचों में बल्ले से बेहतर योगदान देंगे।

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस सीजन बल्ले से उतना अच्छा नहीं रहा है। वो ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी वो रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। उन्होंने 14 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम कप्तान पांड्या के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है।

अभिनव मनोहर के मुताबिक टीम को भरोसा है कि आने वाले मैचों में कप्तान हार्दिक बल्ले से बेहतर योगदान देंगे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा "हार्दिक पांड्या एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि अगले कुछ मैचों में वो कुछ स्पेशल करने वाले हैं।"

हार्दिक पांड्या ने अभी तक छह मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने छह मैचों में 21.33 की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 117.43 का रहा है। इससे पता चलता है कि पांड्या का बल्ला उस हिसाब से नहीं चला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई इंडियंस के सामने 208 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई। गुजरात टाइटंस ने अभी तक सात में से पाच मैच जीते हैं और दो हारे हैं। इस वक्त 10 अंकों के साथ अंक तालिका में वो दूसरे नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh