हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की पारी खेली, उससे हर कोई प्रभावित है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी हैरी ब्रूक की काफी तारीफ की और ये भी बताया कि वो अंडर-19 लेवल पर हैरी ब्रूक के साथ खेल चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जिताने में हैरी ब्रूक का काफी अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी के दम पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हैरी ब्रूक ने 55 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान 12 चौके और तीन छक्के लगाए। हैरी ब्रूक को ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी महंगे दाम में खरीदा था और इसी वजह से उनके ऊपर बड़ी पारी खेलने का काफी दबाव था। अब उन्होंने ये काम कर दिखाया है।
हैरी ब्रूक के ऊपर सबको काफी भरोसा है - अभिषेक शर्मा
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने हैरी ब्रूक की धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम सबको विश्वास था कि हैरी ब्रूक ये काम कर सकते हैं। बस केवल कुछ समय की बात थी। हमने अंडर-19 लेवल पर साथ खेला है। अंदर हम सबको पता था कि वो ऐसा कुछ करने वाले हैं। अगर आप टेस्ट मैचों की उनकी पारियों को देखें तो वो भी टी20 जैसी ही होती हैं। उन्होंने अपना नैचुरल गेम खेला।
आपको बता दें कि ईडेन गार्डेन में खेले गए आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम पूरे ओवर खेलकर 205 रनों तक ही पहुंच पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की ये दूसरी जीत है।