सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबला भले ही जीत लिया लेकिन इस दौरान उनकी फील्डिंग काफी खराब रही। टीम ने कई सारे कैच ड्रॉप किए। वहीं अभिषेक शर्मा ने बताया कि मौसम पूरी तरह साफ नहीं था और कोहरे की वजह से गेंद जब ऊपर जा रही थी तो उसे देखना मुश्किल हो रहा था और इसी वजह से कैच ड्रॉप हो रहे थे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने कई कैच केकेआर के खिलाफ ड्रॉप किए। राहुल त्रिपाठी ने एक कैच ड्रॉप किया। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, एडेन मार्करम और ग्लेन फिलिप्स से भी कैच ड्रॉप हुए। इनमें से कुछ कैच आसान भी थे लेकिन वो ड्रॉप कर दिए गए। अगर ये कैच पकड़ लिए गए होते तो फिर शायद केकेआर की टीम 200 के स्कोर तक ना पहुंच पाती और सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ी जीत मिलती।
गेंद जब ज्यादा ऊपर जा रही थी तब वो सही तरह से दिख नहीं रही थी - अभिषेक शर्मा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक शर्मा से जब इन ड्रॉप कैचों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मुझे जो अंदर लग रहा था कि थोड़ा कोहरा था। जब गेंद ऊंची जा रही थी तो उसे देखना मुश्किल हो रहा था और इसी वजह से फील्डर गेंद को जज नहीं कर पा रहे थे। अगर आप सभी ड्रॉप कैचों को देखें तो वो काफी ऊंचे गए थे और सही तरह से दिख नहीं रहे थे और शायद यही वजह है कि इतने कैच ड्रॉप हो गए।
आपको बता दें कि ईडेन गार्डेन में खेले गए आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये इस आईपीएल सीजन का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वाब में केकेआर की टीम पूरे ओवर खेलकर 205 रनों तक ही पहुंच पाई।