IPL 2023 - हैरी ब्रूक से ओपनिंग कराने की मुख्य वजह क्या थी ? अभिषेक शर्मा ने किया खुलासा

हैरी ब्रूक ने ओपन करते हुए बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)
हैरी ब्रूक ने ओपन करते हुए बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में हैरी ब्रूक (Harry Brook) से ओपन करवाया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। हैरी ब्रूक ने शानदार तरीके से शतक जड़ दिया और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मैच के बाद टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस मैच में ब्रूक से ओपन क्यों कराया गया। उन्होंने कहा कि हैरी ब्रूक तेज गेंदबाजों को अच्छा खेलते हैं और इसी वजह से उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई।

सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जिताने में हैरी ब्रूक का काफी अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी के दम पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हैरी ब्रूक ने सिर्फ 55 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और तीन छक्के लगाए।

हैरी ब्रूक पेसर्स को काफी अच्छी तरह से खेलते हैं - अभिषेक शर्मा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक शर्मा ने हैरी ब्रूक को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हैरी ब्रूक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी पेस अटैक का सामना काफी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। इसी वजह से उनसे ओपन कराया गया कि वो तेज गेंदबाजों को जाकर अच्छी तरह से खेलेंगे। मैं बीच में थोड़ा इंजरी का भी शिकार था और मेरे हिसाब से उन्हें ओपन कराने का फैसला काफी सही रहा। हम सबको पता था कि नई गेंद से जिस तरह से ब्रूक खेलते हैं वो काफी इम्पैक्ट डाल सकते हैं। कोच और मैनेजमेंट का ये फैसला था कि ब्रूक से ओपन कराना है।

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक को ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी महंगे दाम में खरीदा था और इसी वजह से उनके ऊपर बड़ी पारी खेलने का काफी दबाव था। अब उन्होंने ये काम कर दिखाया है और आगे भी वो इसी तरह से खेलना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment