सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने अपनी टीम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें आखिर के ओवर्स में ज्यादा रन नहीं देने चाहिए थे। अगर हम कम रन देते तो फिर बात कुछ और हो सकती थी। एडेन मार्करम ने ये भी माना कि ओस नहीं पड़ने की वजह से भी उनकी टीम को नुकसान हुआ।
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम एक गेंद शेष रहते 178 रन पर ही आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की पांच मैचों में ये तीसरी हार है। टीम के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन कोई भी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
अगर ओस पड़ी होती तो हम मुकाबले में बने रहते - एडेन मार्करम
मैच के बाद एडेन मार्करम ने अपनी टीम को मिली एक और हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमने आज इस मुकाबले में अपना बेस्ट नहीं दिया। हालांकि टीम मैच को आखिर तक लेकर गई और इसके लिए प्लेयर्स को श्रेय देना चाहिए। हम अगर गेंदबाजी के दौरान आखिर के कुछ ओवरों में कम रन देते तो फिर स्थिति अलग हो सकती थी। पिच पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसी रही। जब भी हमने कम गति के साथ गेंदबाजी की गेंद बल्ले पर सही तरह से नहीं आई। हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और अगर ओस पड़ी होती तो फिर हम मैच में बने रहते। कुछ एरिया में सुधार की जरूरत है और तभी हम अगला मैच जीत सकते हैं।