सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टीम को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दो खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की काफी तारीफ की। मार्करम ने इसके अलावा यह भी कहा कि जीत पूरी टीम के सामूहिक बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है।
आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये पहली हार है। वहीं हैदराबाद ने इस सीजन पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया।
एडेन मार्करम ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया
कप्तान एडेन मार्करम के मुताबिक पूरी टीम ने मिलकर कोशिश की और इसी वजह से यह मुकाबला वो जीत पाए। उन्होंने मैच के बाद कहा,
पूरी टीम ने मिलकर काफी अच्छी कोशिश की। देखकर अच्छा लगा कि प्लेयर्स ने बेहतरीन स्किल और कैरेक्टर दिखाया। अगर आपका एप्रोच सही हो और तब चीजें गलत हो जाएँ तो फिर इसमें कोई बुराई नहीं है। टीम ने जिस तरह से रिस्पांड किया है उसके लिए उन्हें क्रेडिट दिया जाना चाहिए। हेनरिक क्लासेन काफी अच्छे फॉर्म में रहे हैं और अभिषेक शर्मा ने भी काफी कड़ी मेहनत की और रन बनाए। रनों को डिफेंड करने के लिए हमें मिडिल ओवर्स में विकेट की जरूरत थी और अच्छी बात यह रही कि गेंद थोड़ा रुककर जा रही थी और उसका पूरा फायदा बॉलर्स ने उठाया। इस जीत से हमें काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा। अब हमारा अगला मैच हैदराबाद में है और हम इस मोमेंटम को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।