IPL 2023 - एडेन मार्करम ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को मिली हार को लेकर दिया बड़ा बयान

सनराइजर्स हैदराबाद को एक और हार मिली (Photo Credit - IPL)
सनराइजर्स हैदराबाद को एक और हार मिली (Photo Credit - IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के लिए आईपीएल 2023 (IPL) की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। वो सीजन के अपने पहले मैच में ही बिना खाता खोले आउट हो गए और उनकी टीम को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर एडेन मार्करम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि हमें कम से कम 150-160 रन बनाने चाहिए थे।

आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेटों से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में ही पांच विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया और सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।

विकेट गंवाने की वजह से हमें वो मोमेंटम नहीं मिल पाया - एडेन मार्करम

मैच के बाद एडेन मार्करम ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो अगला मैच जीतने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा,

हमने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। 150-160 का स्कोर हासिल करने का हमारा टार्गेट था लेकिन इतने ज्यादा विकेट गंवा दिए कि मोमेंटम मिल ही नहीं पाया। हमें लगा कि ये विकेट बल्लेबाजी के लिए उतनी अच्छी नहीं रहने वाली है, जिस तरह का इसका इतिहास रहा है लेकिन हमने अच्छी फाइट की। लखनऊ के गेंदबाजों ने कंडीशंस के हिसाब से गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने भी काफी बेहतरीन कोशिश की। हमने उनको ज्यादा रन नहीं दिए थे लेकिन गेंदबाजों ने डटकर मुकाबला किया। अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ है और वो लगातार जीत रहे हैं लेकिन हमारे पास उन्हें हराने का मौका रहेगा।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी तक इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है और वो लगातार हार रहे हैं।

Quick Links