सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आईपीएल 2023 (IPL) में अपनी टीम को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम को मिली पहली जीत पर खुशी जताई है और कहा कि जिस तरह से फैंस ने हमें सपोर्ट किया वो काबिलेतारीफ है और उनके खिलाफ जीत हासिल करना काफी शानदार है।
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 14वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 143/9 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 145/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने सबसे पहले गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उसके बाद बल्लेबाजी में राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 64 रन बनाए।
अपने घरेलू फैंस के सामने जीत हासिल करना काफी शानदार है - एडेन मार्करम
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत के बाद एडेन मार्करम ने बड़ा बयान दिया। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
ये काफी स्पेशल जीत थी। हमारी शुरूआत उतनी अच्छी नहीं हुई थी लेकिन हम आज जीत हासिल करके खुश हैं। मेरा मानना है कि हमारा जो फैन बेस है वो हमारे लिए काफी शानदार रहा है। उनके सामने जीत हासिल करके काफी खुशी मिली। हमें ये देखना होगा कि एकसाथ मिलकर कैसे हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। मयंक मारकंडे के लिए मुझे काफी खुशी हो रही है। उन्होंने आज काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी स्पेशल पारी खेली।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। टीम चाहेगी कि आगे के मुकाबलों में भी वो अपने इसी विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखें।