सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में उन्हें शिकस्त मिली। टीम को मिली इस हार से कप्तान एडेन मार्करम बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। खासकर बल्लेबाजों ने जिस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन किया मार्करम ने उसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर 160 से ज्यादा रन बनने चाहिए थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना पाई। सीएसके के स्पिनर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जवाब में चेन्नई ने इस टार्गेट को 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की छह मैचों में ये चौथी हार है और वो प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं। एक बार फिर टीम की बल्लेबाजी धराशायी हो गई।
एडेन मार्करम ने बल्लेबाजों पर साधा निशाना
एडेन मार्करम बल्लेबाजों के इस परफॉर्मेंस से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
एक बार फिर हम निराश हैं। हारना कभी अच्छा नहीं लगता है। बल्ले के साथ एक बार फिर हमने अच्छा नहीं किया और पार्टनरशिप नहीं बना सके। इसी वजह से बड़ा स्कोर नहीं बन सका। हमने निश्चित तौर पर ये सोचा था कि ये 130 वाली विकेट नहीं है। इस पिच पर 160 रन से ज्यादा बन सकते थे। हम वो मोमेंटम ही नहीं बना सके और सीएसके के गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उनके स्पिनर्स के खिलाफ हम प्लान बनाकर आए थे। हमें या तो उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलने थे या फिर स्ट्राइक रोटेट करना था। हालांकि हम उस प्लान पर काम नहीं कर पाए। बल्लेबाजी में एक-दो प्लेयर्स को आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी।