आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व-डे के दिन होगा। रविवार को लगातार बारिश होती रही और इसी वजह से मैच नहीं हो पाया और इसी वजह से अब ये मैच सोमवार यानि 29 मई को खेला जाएगा। अगर बारिश नहीं हुई तो पूरे 20-20 ओवरों का मैच होगा। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग का मानना है कि फाइनल मैच रिजर्व-डे में जाने से दो खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश हुए होंगे। सहवाग के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे और गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन को काफी ज्यादा खुशी मिली होगी कि मैच रिजर्व-डे के दिन चला गया।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थीं। फैंस भी पूरी तरह से स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। लगातार बारिश के चलते मैदान पूरा पानी से भर गया और अंत में अंपायर्स ने फैसला किया कि 5-5 ओवर का मैच भी इस स्थिति में नहीं हो पायेगा।
मैच के नहीं हो पाने से सारे फैंस काफी ज्यादा निराश और दुखी थे लेकिन सहवाग का मानना है कि दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस बात की खुशी हुई होगी कि आज मैच बिल्कुल भी नहीं हो पाया और ये रिजर्व-डे में चला गया। सहवाग के मुताबिक अगर पांच या 10 ओवरों का मैच होता तो इन खिलाड़ियों का रोल नहीं रह जाता और इन्हें खेलने को ना मिलता। इसी वजह से ये खुश होंगे कि मैच एक दिन के लिए टल गया।
साईं सुदर्शन और अजिंक्य रहाणे काफी खुश हुए होंगे -वीरेंदर सहवाग
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने दोनों प्लेयर्स को लेकर कहा,
दो खिलाड़ी ज्यादा खुश हुए होंगे, एक साईं सुदर्शन और दूसरे अजिंक्य रहाणे। क्योंकि ये दोनों ही प्लेयर तीन नंबर पर खेलते हैं। अगर पांच ओवरों का मैच होता तो फिर इन दोनों प्लेयर्स का कोई रोल ही नहीं रह जाता, क्योंकि दोनों ही टीमें अपने हिटर्स को पहले भेजतीं।