IPL 2023 - अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने तूफानी अर्धशतक को लेकर दिया बड़ा बयान

अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी (Photo Credit - IPLT20)
अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेली गई अपनी तूफानी पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ने कहा कि उन्हें मैच से पहले ही पता चला कि वो इस मुकाबले में खेल रहे हैं और वानखेड़े में खेलना हमेशा उन्हें अच्छा लगता है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मोईन अली और बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से अजिंक्य रहाणे को सीएसके की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने कोच और कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया। रहाणे ने सिर्फ 27 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर में 23 रन बना दिए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

अजिंक्य रहाणे ने अपनी विस्फोटक पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया

अजिंक्य रहाणे को इस तरह से बल्लेबाजी करता देख हर कोई हैरान था। मैच के बाद रहाणे से जब उनकी इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा,

मैंने इस पारी का काफी लुत्फ उठाया। टॉस के पहले ही मुझे पता चला कि मैं खेल रहा हूं। मोईन अली बीमार थे और स्टीफन फ्लेमिंग ने मुझे बताया कि मैं खेल रहा हूं। मेरा डोमेस्टिक सीजन काफी अच्छा रहा था और मैं अपना शेप मेनटेन करने की कोशिश करता हूं। मेरा फोकस ज्यादातर टाइमिंग पर रहता है। आपको फील करना होता है कि आप मैच खेल रहे हैं। आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और आपको पता नहीं होता है कि कब खेलने का मौका मिल जाए। मैंने हमेशा वानखेड़े में खेलने का लुत्फ उठाया है। मैंने कभी यहां पर टेस्ट नहीं खेला है और वो जरुर खेलना चाहुंगा। माही भाई और स्टीफन फ्लेमिंग की खास बात ये है कि वो हर किसी को पूरी आजादी देते हैं। माही भाई ने मुझसे कहा कि अच्छी तरह से तैयार रहो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment