सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जिस तरह से जबरदस्त शतक लगाया, उसकी काफी तारीफ हो रही है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी से हर किसी को काफी प्रभावित किया है। उनकी बैटिंग को लेकर टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाश मढ़वाल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सूर्या को प्रैक्टिस मैचों में भी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि वो वहां पर भी इस तरह के 360 डिग्री वाले शॉट्स खेल देते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 49 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली। यही वजह रही कि मुंबई की टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
सूर्यकुमार यादव एक अलग ही किस्म के बल्लेबाज हैं - आकाश मढ़वाल
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आकाश मढ़वाल ने सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। मैंने कई सारे अच्छे बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है लेकिन सूर्यकुमार यादव एक अलग ही किस्म के बल्लेबाज हैं। जिस शॉट्स की प्रैक्टिस वो नेट्स में करते हैं, मैदान में आकर वैसा ही मारते हैं। इसलिए उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। प्रैक्टिस मैचों में भी वो इस तरह के शॉट्स लगा देते हैं। अच्छी चीज ये है कि प्रैक्टिस के दौरान एक गेंदबाज के तौर पर आपको ऐसे शॉट्स काफी बेहतरीन लगते हैं। इस तरह से मैंने किसी और को बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस विशाल स्कोर के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई।