IPL 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर और झाई रिचर्डसन जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों को मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी माना जा रहा था लेकिन ये सभी चोट की समस्याओं के चलते बाहर हो गए। ऐसे में मुंबई के लिए युवा तेज गेंदबाज आकाश मढ़वाल (Akash Madhwal) आगे बढ़कर आये और उन्होंने मिले मौकों को पूरी तरह से भुनाते हुए, अपनी अलग पहचान बनाई। मढ़वाल ने पूरे सीजन मिले मौकों पर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में आये, जहाँ उन्होंने गेंद से कहर ढाते हुए अपनी टीम की 81 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अनुभवी गेंदबाजों की रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ने पर मढ़वाल ने तुलना को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि वह जो कर सकते हैं वह करने की कोशिश कर रहे हैं और मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं। एलिमिनेटर मुकाबले में मढ़वाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और प्लेऑफ में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाज बने।
मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूँ - आकाश मढ़वाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये आकाश मढ़वाल ने कहा,
मैं टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मैं बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं हूं लेकिन मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं कि मैं जो भी कर सकता हूं, आपके सामने जो भी अवसर आएं, आपको उनको पकड़ना चाहिए और उनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई।