लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दिग्गज खिलाड़ी अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी और फील्डिंग की। उन्होंने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अमित मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपनी फील्डिंग पर काफी कड़ी मेहनत की है और ये कैच पकड़कर वो काफी खुश हैं।
आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेटों से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में ही पांच विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया और सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत में अमित मिश्रा ने भी अपना अहम योगदान दिया। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। अमित मिश्रा ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लिए और एक जबरदस्त कैच भी पकड़ा।
मैंने अपनी बॉलिंग और फील्डिंग पर कड़ी मेहनत की है - अमित मिश्रा
मैच के बाद अमित मिश्रा से उनकी जबरदस्त गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने अपनी बॉलिंग और फील्डिंग पर काफी कड़ी मेहनत की है। मुझे पता है कि अगर मैं तेजी से गेंद डालूँगा तो फिर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। मैं अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की कोशिश करता हूं। मैं वो कैच लेकर काफी ज्यादा खुश था। मेरे हिसाब से लाल मिट्टी पर बाउंस ज्यादा और स्पिन कम होता है। काली मिट्टी को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। ये लो रहती है लेकिन ज्यादा टर्न नहीं करती है।
आपको बता दें कि लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड में अभी तक दोनों मैचों में जीत हासिल की है।