IPL 2023 में क्या है राजस्थान रॉयल्स टीम की सबसे बड़ी कमी, पूर्व बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स (इमेज क्रेडिट - आईपीएल/बीसीसीआई)
राजस्थान रॉयल्स (इमेज क्रेडिट - आईपीएल)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टेबल टॉपर बनी हुई है। राजस्थान (RR) की टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 4 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को राजस्थान का पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उनके घरेलू मैदान जयपुर (Jaipur) के सवाई मान सिंह स्टेडियम में था। इस मैच में राजस्थान की टीम 155 रनों का टारगेट भी नहीं हासिल कर पाई और 10 रनों से मैच हार गई। राजस्थान की इस हार के बाद उनके पूर्व बैटिंग कोच और भारतीय घरेलू क्रिकेट के लीजेंड अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने टीम की सबसे बड़ी कमी के बारे में बात की है।

अमोल मजूमदार ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि रॉयल्स एक ऐसे बल्लेबाज को मिस कर रही है जो ऐसी परिस्थितियों में आकर टीम को संभाल सके। यही कमी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के मुख्य कारणों में से एक रही।

एक होती है मसल मेमोरी। संजू सैमसन जैसा बल्लेबाज ऐसे मामले का बेहतरीन उदाहरण है, जो गेंद को देखते हैं और उसे हिट करते हैं। उन्हें उसके परिणामों की चिंता नहीं है। ये आधुनिक दुनिया के क्रिकेटर्स हैं, संजू, यशस्वी जायसवाल और कुछ हद तक देवदत्त पडीक्कल भी हैं। उनके पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो ऐसी पिच पर और परिस्थिति में खुद को ढाल सके और एक अलग तरीके की क्रिकेट खेल सके।

मजूमदार ने आगे कहा,

सवाई मान सिंह स्टेडियम में आपको बड़े-बड़े गैप्स मिलते हैं क्योंकि स्क्वायर बाउंड्री बड़ी होती हैं। आपको उनका इस्तेमाल करना चाहिए। आपको चारों तरफ गैप मिलेंगे।

आपको बता दें कि मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। इस स्कोर का जवाब देने उतरी राजस्थान की टीम का पहला विकेट 11.3 ओवर में 87 रन के स्कोर पर गिरा, लेकिन उसके बाद 104 रन तक टीम ने अपने चार मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया और फिर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन ही बना पाई। इस तरह टीम को अपने घरेलू मैदान में हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links