कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि आंद्रे रसेल इस आईपीएल (IPL) सीजन उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे पाएं हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन उन्हें मौके भी उतने ज्यादा नहीं मिले हैं।
आंद्रे रसेल की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने आठ पारियों में 18 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बनाए हैं। यही वजह है कि केकेआर की टीम इस सीजन संघर्ष करती हुई नजर आई है। जब रसेल चलते हैं तो फिर अकेले दम पर जिता देते हैं और उनका खराब फॉर्म इस सीजन केकेआर के लिए एक चिंता का विषय रहा है।
आंद्रे रसेल को पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं - आकाश चोपड़ा
केकेआर को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है और इस मैच से पहले केकेआर टीम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा "केकेआर का बैटिंग ऑर्डर अब जाकर सेटल लग रहा है। जेसन रॉय, एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह बेहतरीन फॉर्म में हैं। आंद्रे रसेल अभी भी धुआंधार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके भी नहीं मिल रहे हैं।"
आपको बता दें कि आईपीएल में आज डबल हेडर का पहला मैच केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात और केकेआर दोनों टीमें तालिका के आधार पर एक दूसरे से काफी ज्यादा दूर हैं। गुजरात तीसरे स्थान पर है और केकेआर सातवें स्थान पर है। हालांकि केकेआर ने जिस तरह से पिछले मैच में जीत हासिल की थी, उससे उनका कॉन्फिडेंस जरूर काफी बढ़ गया होगा। टीम उम्मीद करेगी कि उनके खिलाड़ी पिछले मुकाबले जैसा परफॉर्मेंस इस मैच में भी दें। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को ये मैच जीतना ही होगा।