IPL 2023 - केकेआर को इस जीत की सख्त जरूरत थी...RCB के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद आंद्रे रसेल का बयान

Nitesh
केकेआर को मिली शानदार जीत (Photo Credit - IPLT20)
केकेआर को मिली शानदार जीत (Photo Credit - IPLT20)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मिली शानदार जीत को लेकर टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केकेआर को इस मुकाबले में जीत की बेहद सख्त जरूरत थी क्योंकि टीम को पिछले कई मुकाबलों से हार का सामना करना पड़ रहा था।

केकेआर को पिछले कई मैचों से लगातार हार मिल रही थी लेकिन इस मैच में जीत के साथ उन्होंने वापसी की है। उन्होंने इससे पहले भी आरसीबी को इस सीजन हराया था। उन्होंने इस सीजन दो बार आरसीबी को हरा दिया।

स्कोरबोर्ड का प्रेशर होना अच्छा होता है - आंद्रे रसेल

मैच के बाद आंद्रे रसेल ने कहा "हमें इस जीत की बेहद जरूरत थी। पिछले कुछ मैच हमारे लिए अच्छे नहीं रहे थे लेकिन इस जीत के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। दो प्वॉइंट मिलने से हम खुश हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें पता था कि इस पिच पर 200 के आस-पास का स्कोर अच्छा रहेगा। स्कोरबोर्ड का प्रेशर होना अच्छा होता है। चाहें आप पहले बैटिंग करें या सेकेंड बैटिंग करें आखिर में आकर रन और ओस फैक्टर से फर्क पड़ता है।"

इससे पहले केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने भी टीम की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा "पिछले 3-4 मैचों से मैं टॉस के वक्त एक ही चीज कह रहा था कि अगर हमने मिलकर अच्छा खेला तो फिर रिजल्ट हमारे फेवर में होगा। इन परिस्थितियों में इस तरह का परफॉर्मेंस देने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में काफी कैरेक्टर की जरूरत होती है। टीम के अंदर हमेशा ही विश्वास था कि हम वापसी करेंगे। हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे। हमें ये एहसास हो गया था कि दूसरी पारी में गेंद टर्न करेगी क्योंकि ओस ज्यादा नहीं गिर रही थी। हालांकि ज्यादा स्पिन तो नहीं मिला लेकिन हमने गेंदबाजी अच्छी की।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment