पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की आईपीएल (IPL) 2023 में शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई की टीम को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब टीम को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है। यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस बीच मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। जहां एक शख्स इन खिलाड़ियों से मैच का टिकट मांगते हुए दिखाई दे रहा है। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक शख्स खिलाड़ियों से मैच का टिकट मांगता दिख रहा है। इस दौरान उनके बीच कई मजेदार बातें भी होती हैं। वीडियो की शुरुआत में वह पहले कप्तान रोहित शर्मा के पास जाकर मैच का टिकट मांगने की कोशिश करता है पर वहां उसकी दाल नहीं गलती। इसके बाद वह जोफ्रा आर्चर, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला और टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी टिकट हासिल करने का प्रयास करता है लेकिन वहां भी उसके हाथ कुछ नहीं लगता। मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "वह एनोइंग काका जो मैच का टिकट मांगता रहता है।" View this post on Instagram Instagram Postचेन्नई के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंसगौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। इस मैच में मुंबई की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि, टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम को जिताने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन जीत दिलाने में सफल नहीं हुए। वहीं, अब मुंबई की टीम अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपनी पहली जीत के इरादे से उतरेगी।